×

'शतक लगानी बड़ी बात, लेकिन टीम के बारे में पहले सोचें', बाबर आजम पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 80 रन बना लिए थे. लेकिन शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 16 और गेंदें खेली. उन्होंने 60 गेंद में अपना शतक पूरा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 10, 2023 12:36 PM IST

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ शतक जड़ा था. हालांकि बाबर आजम के शतक के बावजूद उनकी टीम को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. जेसन रॉय की तूफानी पारी (63 गेंद में 145 रन नाबाद) से क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने इस मुकाबले को 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. 65 गेंद में 115 रन की पारी खेलने वाले बाबर शतक के लिए धीमी पारी खेलने को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डुल ने बाबर आजम पर तीखा हमला बोला है.

साइमन डुल ने पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सबसे पहले टीम के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वह टीम का हित समझकर खेले होते मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. बता दें कि शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 80 रन बना लिए थे. लेकिन शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 16 और गेंदें खेली. उन्होंने 60 गेंद में अपना शतक पूरा किया. 16 गेंदों की इशारा करते हुए साइमन डुल ने कहा कि बाबर आजम का PSL में शतक लगाना बड़ी बात है, यह रिकॉर्ड्स कमाल हैं. लेकिन उन्हें टीम के बारे में पहले सोचना चाहिए.

बता दें कि इस मैच में बाबर आजम ने 65 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के के साथ 115 रन बनाए. 20 ओवर में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने दो विकेट पर 240 रन बनाए. मगर क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने जेसन रॉय की विस्फोटक पारी से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी चौथे स्थान पर है. आखिरी लीग मुकाबले में पेशावर का मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड से होना है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पेशावर जाल्मी को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी ही होगी.