Advertisement

SA बुरी तरह रंगभेद से घिरा था, मेरे इस एक कदम से नेल्‍सन मंडेला काफी खुश हुए: विव रिचर्ड्स

SA बुरी तरह रंगभेद से घिरा था, मेरे इस एक कदम से नेल्‍सन मंडेला काफी खुश हुए: विव रिचर्ड्स

सर विव रिचर्ड्स वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज हैं.

Updated: April 10, 2020 10:08 AM IST | Edited By: Sandeep Gupta
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्डस (Sir Viv Richards) ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने 1982 से 1984 के दौरान बागी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बनकर दक्षिण अफ्रीका नहीं जाने के उनके फैसले को सराहा था। उस समय दक्षिण अफ्रीकी सत्ता रंगभेदी थी। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के साथ पोडकास्ट में यह बात बताई।

रिचर्ड्स ने बताया कि वह मंडेला से मोनाको में मिले थे। रिचर्डस, मंडेला के संरक्षण में बने लॉरेस स्पोर्ट्स फॉर गुड के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने कहा, "हमारी मुलाकात मोनाको में हुई थी। वह उस समय हमारे मुख्य अतिथि थे। नेल्सन हर किसी से जाकर मिल रहे थे।"

विंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, "वह मेरे सामने रुके मुझे हाथ मिलाया और कहा कि विवियन मैं तुम्हें यह बात बताना चाहता हूं कि हम रंगभेद काल के दौरान तुम्हारे दक्षिण अफ्रीका न जाने के फैसले से खुश थे।"

लॉरेंस रोव की कप्तानी वाली बाकी टीम ने रंगभेद काल के दौरान दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस टीम में कोलिन क्रॉफ्ट भी शामिल थे।
Advertisement
Advertisement