×

भारत ने किया यह नेक काम तो Vivian Richards ने कहा- थैंकयू PM Modi

भारत ने कैरेबियाई देशों को कोरोना वैक्सीन की खेप भेजी है. इसके लिए सर विवियन रिचर्ड्स और कई पूर्व क्रिकेटरों ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - March 14, 2021 7:31 PM IST

कोविड-19 वैक्सीन (Covid- 19 Vaccine) बनाने के बाद भारत दुनिया में अपनी खास पहचान कायम कर रहा है. भारत इस घातक महामारी से निपटने के लिए दुनिया की मदद कर रहा है और दुनिया भर के देशों को अपनी यह वैक्सीन पहुंचा रहा है. भारत की यह मुहिम कैरेबियाई देशों तक पहुंच गई है. इसके लिए दुनिया के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को थैंक्यू कहा है.

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्डस ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है और इस नेक काम के लिए उनका आभार भी जताया है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उनके अलावा भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कॉमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने अपने टिवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत इसलिए महान है, क्योंकि वह दूसरों की मदद करना जानता है.

इन वीडियो में रिचर्डस ने मोदी की तारीफ करने के अलावा यह भी विश्वास जताया है कि इससे भविष्य में दोनों देशों के बीच रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे.

रिचर्डस ने एक वीडियो में कहा, ‘मैं एंटिगा और बारबाडोस के के लोगों की तरफ से भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उन्होंने हमें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पहुंचाई. इससे में हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे. इस तरह के समर्थन और सहयोग के लिए भारतीय उच्चायोग, प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद.’

पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन ने कहा, ‘मैं एंटीगा और बारबाडोस की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की 40 हजार डोज हमें भेजी. हम आपके आभारी हैं, बहुत शुक्रिया.’ रिचर्डस और रिचर्डसन के अलावा जिम्मी एडम्स और रामनरेशन सरवन ने भी मोदी को धन्यवाद दिया है. रिचर्डस के अलावा जिम्मी एडम्स, रिचर्डसन और रामनरेशन सरवन ने भी मोदी को धन्यवाद दिया है.

TRENDING NOW

इनपुट: IANS