×

IPL 2024: RCB की जीत के हीरो ने बीमारी के बावजूद गेंद से बरपाया कहर

आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात के शीर्षक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर और यश दयाल ने 21 रन देकर दो दो विकेट झटके.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 5, 2024 12:09 AM IST

बेंगलुरू। गुजरात टाइटंस पर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चार विकेट से मिली जीत के नायक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि पिछले कुछ दिन से बीमार होने के कारण उन्हें लगा था कि वह इस मैच में खेल नहीं सकेंगे.

सिराज ने पहले स्पैल में ही रिद्धिमा साहा और शुभमन गिल को आउट करके गुजरात को दबाव में ला दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ दिन से बीमार था. लगा था कि आज खेल नहीं सकूंगा लेकिन मैं खेलना चाहता था और बहुत खुश हूं कि खेल सका.’’

उन्होंने कहा, ‘सुबह उठा तो लगा कि आराम करना चाहिये , आज नहीं खेल सकूंगा. लेकिन फिर मैने सोचा कि नहीं मुझे खेलना ही है.’’ आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ पिछले दोनों मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा. बल्ले और गेंद दोनों से. यहां 180 . 90 का स्कोर अच्छा रहता.’’

TRENDING NOW

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनकी टीम अब बाकी मैच जीतने पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट पर बहुत कुछ निर्भर करता है. पहले कुछ ओवर में ही पता चल जाता है और उसके हिसाब से खेलना होता है. इस विकेट पर 170 . 80 रन अच्छा स्कोर होता. पावरप्ले में हमारी बल्लेबाजी और उनकी गेंदबाजी निर्णायक रही. हम गलतियों से सबक लेकर आने वाले मैच जीतने की कोशिश करेंगे.’’