×

SL VS SA: एनरिक नॉर्खिया ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया

Sri Lanka vs South Africa Live Updates: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

South africa
(Image credit- ICC)

Sri Lanka vs South Africa: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम 77 रन पर ढेर हो गई, साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मथिशा पथिराना, नुवान तुषारा

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीता मैच. 78 रन के स्कोर को साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. हेनरिक क्लासेन 19 रन और डेविड मिलर 06 रन बनाकर नाबाद रहे.

10 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर-47/2

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. साउथ अफ्रीका ने दो विकेट पर 47 रन बनाए हैं. क्विंटन डि कॉक 17 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 09 रन बनाकर नाबाद हैं.

साउथ अफ्रीका की धीमी शुरुआत

77 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने धीमी शुरुआत की है. छह ओवर में साउथ अफ्रीका ने दो विकेट पर 27 रन बनाए हैं. रीजा हेंड्रिक्स (06) और एडन मारक्रम (12) पवेलियन लौट चुके हैं.

श्रीलंका की टीम 77 रन पर ढेर

श्रीलंका की टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर ढेर. एनरिक नॉर्खिया ने बरपाया कहर, एनरिक नॉर्खिया ने चार ओवर में सात रन देकर चार विकेट चटकाए. केशव महाराज और कगिसो रबाडा को दो-दो सफलता मिली. श्रीलंका का टी-20 में यह सबसे न्यूनतम स्कोर है. श्रीलंका के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके.

श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी, 10 ओवर में स्कोर- 40/5

श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी, 10 ओवर में श्रीलंका ने 40 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. कुसल मेंडिस (19), कामिंडु मेंडिस (11) फ्लॉप रहे. वानिंदु हसरंगा (00) और सदीरा समरविक्रमा (00) खाता नहीं खोल सके. केशव महाराज और एनरिख नॉर्खिया ने दो-दो विकेट चटकाए हैं.

श्रीलंका को लगा पहला झटका

चौथे ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका, कुसल मेंडिस तीन रन की पारी खेलकर आउट. 13 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने पहला विकेट गंवाया है.

दोनों टीमों का स्क्वाड

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मथिशा पथिराना, नुवान तुषारा

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन

श्रीलंका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

टी-20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टक्कर

टी-20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने है. दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी काफी मजबूत है तो श्रीलंका के पास खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण है. साउथ अफ्रीका के पास कप्तान एडेन मार्कराम, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं श्रीलंका के पास वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना और मथिशा पथिराना जैसे गेंदबाज हैं.

trending this week