×

SL vs WI: वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड का हुआ ऐलान, पाथिराना की टीम से हुई छुट्टी

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 18, 2024 7:08 PM IST

Sri Lanka ODI Squad against West Indies: तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमसिंघे को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए चामिका करुणारत्ने की जगह श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

विक्रमसिंघे को पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन जब पिचें स्पिन के अनुकूल हो गई तो उनकी जगह डुनिथ वेल्लालेज को शामिल कर लिया गया.

मोहम्मद शिराज टीम में बरकरार

श्रीलंका ने स्पिन आक्रमण में जेफ्री वेंडरसे को भी शामिल किया है, जिसका नेतृत्व महेश थीक्षाना और वानिन्दु हसरंगा करेंगे, वांडरसे और वेल्लालेज के रूप में टीम के पास कुछ अतिरिक्त विकल्प होंगे.

तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शिराज ने अपनी जगह बरकरार रखी है. इस बीच, दिलशान मदुशंका की वापसी हुई है, जो चोट के कारण वेस्टइंडीज टी20 सीरीज से बाहर थे. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 मैच खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. असिथा फर्नांडो तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हैं.

पाथिराना टीम से हुए बाहर

श्रीलंका के बल्लेबाजी इकाई में हाल के मैचों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, कप्तान चरिथ असालंका टीम की अगुवाई कर रहे हैं. टीम में अनुभवी खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा शामिल हैं, जबकि कामिंडु मेंडिस, जनिथ लियानागे और निशान मदुष्का जैसे खिलाड़ी गहराई और बहुमुखी प्रतिभा जोड़ते हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज 20 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके सभी मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे.

TRENDING NOW

श्रीलंका वनडे टीम बनाम वेस्टइंडीज

चरिथ असालंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुष्का, डुनिथ वेल्लालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज.