×

WTC Final: स्टीव स्मिथ को खाए जा रही टेस्ट को लेकर ये बड़ी चिंता, बोले- हां, मैं थोड़ा...

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जो काफी लंबा चला. इससे पर्याप्त संकेत मिले हैं कि स्कॉट बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह खेलेंगे.

Steve Smith

@ICC

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले पांच दिवसीय मैच यानी टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की. दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के तेजी से विकास ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पर दबाव डाला है. छोटे देश पर्याप्त टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड प्रभावी रूप से सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट को चला रहे हैं.

स्मिथ ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले टेस्ट क्रिकेट के अनिश्चित भविष्य पर चिंता प्रकट करते हुए कहा, “हाँ, मैं थोड़ा चिंतित हूँ. लेकिन, उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट चलता रहेगा और अभी यह सही हालत में है. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट अपने सही समय में है.”

उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में जो कुछ मैच देखे हैं उनमें से कुछ बहुत ही अद्भुत रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि एक परंपरावादी के रूप में जिसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, मैं उम्मीद करता हूं कि यह सभी बोर्ड के लिए शीर्ष पर रहेगा और आगामी समय में आगे बढ़ता रहेगा.”

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जो काफी लंबा चला. इससे पर्याप्त संकेत मिले हैं कि स्कॉट बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह खेलेंगे. मिशेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस के अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प होंगे. लंदन में पिछले एक सप्ताह से धूप खिली हुई थी, लेकिन सोमवार को ठंड बढ़ गई और दिन भर बादल छाए रहे.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय आक्रमण हर कॉम्बिनेश के साथ कड़ी चुनौती पेश करेगा. पहले ऑस्ट्रेलिया की तैयारी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन अब उन्हें मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी से भी सावधान रहने की जरूरत है.

स्मिथ ने कहा, “मुझे लगता है कि उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाजों का अच्छा मिश्रण है। शमी और सिराज के पास वास्तव में अच्छा स्किल है और मुझे लगता है कि ड्यूक गेंद उन्हें अच्छी गेंदबाजी करने में मदद करती हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘और बेशक उनके स्पिनर भी चुनौती पेश करेंगे जो हर हालात में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनका आक्रमण अच्छा है.’’ यह पहली बार है जब द ओवल में जून में टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है जबकि यहां 1880 से टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है। सोमवार को पिच पर घास नजर आ रही थी लेकिन उम्मीद है कि टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इसे काट दिया जाएगा.

स्मिथ ने कहा, ‘‘मैंने अब तक विकेट नहीं देखा है इसलिए मैं संभवत: इस बारे में अधिक कुछ नहीं कह सकता लेकिन आपने सही कहा, गर्मियों में आम तौर पर यह थोड़ा सूखा होता है। स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, विशेषकर खेल आगे बढ़ने के साथ। इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि पिच कैसी नजर आती है.’’

स्मिथ ने हेजलवुड की जगह लेने के लिए बोलैंड का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इन हालात में स्कॉटी (बोलैंड) काफी अच्छा है। वह अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है, स्टंप पर गेंद डालता है, गेंद को मूव कराता है और अगर जरूरी हो तो गेंद को स्विंग भी करा सकता है। उसमें कौशल है और इसमें कोई संदेह नहीं कि उसे मौका मिलता है तो उसका सामना करना चुनौती होगी.’’

trending this week