×

स्मृति मंधाना फिर फ्लॉप, गोल्डन डक का हुईं शिकार. टीम को मिली करारी हार

साउदर्न ब्रेव की महिला टीम 84 रन बनाकर ढेर हो गई, इस लक्ष्य को वल्श फायर ने 90 गेंद पर 88/3 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की. साउदर्न ब्रेव की चौथी हार है, टीम को पहली जीत का इंतजार है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 6, 2024 5:02 PM IST

टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और वीमेंस एशिया कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था, मगर भारत के इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला द हंड्रेड लीग में बल्ला खामोश है. लगातार दूसरे मैच में स्मृति मंधाना फ्लॉप रही और वेल्श फायर के खिलाफ मैच में खाता भी नहीं खोल सकी.

सोमवार को साउदर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और साउदर्न ब्रेव की शुरुआत काफी खराब रही. ओपनर स्मृति मंधाना को पारी की पहली ही गेंद पर फ्रेया डेविस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्मृति मंधाना गोल्डन डक का शिकार बनीं. मैया बुशियर (9) और डेनियल वायट (14) भी सस्ते में ही निपट गईं. साउदर्न ब्रेव की महिला टीम 84 रन बनाकर ढेर हो गई, इस लक्ष्य को वल्श फायर ने 90 गेंद पर 88/3 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की.

पहले मैच में मंधाना का बल्ला रहा था खामोश

साउदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए इस सीजन के पहले मैच में भी स्मृति मंधाना का बल्ला खामोश रहा था. पहले मैच में स्मृति मंधाना सिर्फ 15 रन बना सकी थी. उन्होंने आठ गेंदों का सामना किया था और तीन चौके लगाए थे, दूसरे मैच में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद थी, मगर उन्होंने निराश किया.

TRENDING NOW

एक भी मैच नहीं जीत सकी है साउदर्न ब्रेव की टीम

स्मृति मंधाना की टीम साउदर्न ब्रेव के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है और टीम को अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. साउदर्न ब्रेव की टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार मुकाबले में टीम को हार मिली है, वहीं एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था.