×

एमएस धोनी के आत्मविश्वास से प्रेरित हैं महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना

कैप्टन कूल दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीते है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 17, 2020 3:23 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी के संन्यास के बाद उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट से बधाई संदेश अब भी जारी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने ‘प्रेरणादायक’ धोनी की जमकर तारीफ की।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मंधाना ने कहा, ‘मुझे अब भी याद है कि 2011 विश्व कप फाइनल में माही सर जिस तरह से बल्लेबाजी करने के लिए निकले थे, उनके चेहरे पर आत्मविश्वास कुछ ऐसा था, जिससे मैं प्रेरित हुई।’


कैप्टन कूल दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

वसीम अकरम बोले-हमारी टीम की तरह इंग्लैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए

TRENDING NOW

2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्षीय धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से कोई मैच नहीं खेला था। मंधाना ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने आसपास के सभी लोगों को एक बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक बेहतर इंसान हैं। आपके योगदान के लिए शुक्रिया धोनी सर.’