×

ईशान किशन-सूर्य कुमार यादव को प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह, लोगों ने कहा- यह अन्याय है

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 210 रन की पारी खेली थी और सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. वहीं सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - January 10, 2023 2:24 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव प्लेइंग-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे. पिछले वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन और पिछले टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले सूर्य कुमार यादव को टीम से बाहर रखने पर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों ने टीम मैनजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर अपना गुस्सा निकाला है.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन: 

TRENDING NOW

बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 210 रन की पारी खेली थी और सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. वहीं सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने 51 गेंद में 112 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी.