Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - January 10, 2023 2:24 PM IST
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव प्लेइंग-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे. पिछले वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन और पिछले टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले सूर्य कुमार यादव को टीम से बाहर रखने पर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों ने टीम मैनजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर अपना गुस्सा निकाला है.
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन:
कितना हास्यास्पद है कि ईशान किशन और सूर्या टीम से बाहर है, जबकि केएल राहुल जो कि एशिया कप, वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश के खिलाफ लगातार फ्लौप हुआ वह टीम में है||#Suryakumaryadav
— रौशन कुमार अहीर (@Raushan10147315) January 10, 2023
Good to see double centurian in the last ODI and centurian in the last T20 dropped, Really good captaincy and no words about coach Sir Dravid 🙏🙏🙏
— Satish (@Satish7586) January 10, 2023
Ishan kishan bangladesh me double hundred marna wala home match me drop wah
— AmBilalAlvi (@AmBilalAlvi1) January 10, 2023
@mipaltan captain doing politics with @surya_14kumar and @ishankishan51 As they are in good form should be In. This is clear sign of giving more chances to out of form players which includes @ImRo45 himself. Bad choice. Let’s see KL, Gill, Rohit, Iyer and Virat play well!!!
— Hiren Mehta 🇮🇳 (@hirenwebs) January 10, 2023
What obsession team India have to include KL Rahul.. Better give chances to Ishan and Surya.
Due to this types of biased decisions India couldn’t win a ICC trophy.— Sasanka Sekhar (@sekharsasanka2) January 10, 2023
क्या खाकर तुम चयन सूची बनाते हो यार,
और समस्या क्या है भाई तुमको@surya_14kumar जी को बाहर रखना आपकी मानसिक खराबी का परिचायक है— kapil patel (@kpatelsahab) January 10, 2023
पिछले odi मे डबल सेंचुरी के बाबजूद ईशान किशन को बाहर निकाल कर #बीसीसीआई ने अपनी परंपरा को जीवित रखा है l
जय श्री राम l
— RAVINDRA BHATNAGAR (@CHITRANSHBANDHU) January 10, 2023
सूर्यकुमार यादव विश्व के नम्बर 1 बल्लेबाज हैं, जबकि KL राहूल नही खेल पा रहे है, ये अन्याय है सुर्य कुमार यादव के साथ।#BCCI_जातिवाद_बंद_करो
— Nitin (@Nitinya81405918) January 10, 2023
बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 210 रन की पारी खेली थी और सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. वहीं सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने 51 गेंद में 112 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.