×

'बेटा जब तुम U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था', कोहली को लेकर पाक खिलाड़ी का घटिया बयान

सोहेल खान वायरल वीडियो में जिस मुकाबले की बात कर रहें हैं, वो 2015 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - August 22, 2022 1:20 PM IST

पाकिस्तान के क्रिकेटर बड़बोले बयान के चक्कर में आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे ही एक बयान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। ये बयान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान की ओर से आया है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को लेकर बेहद ही खराब टिप्पणी की है। सोहेल का ये बयान 2015 वर्ल्ड कप की एक घटना से जुड़ा है जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने विराट कोहली से कहा था कि ‘बेटा जब तुम U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था।’

इस वायरल वीडियो में एक एंकर को सोहेल खान से बातचीत करते देखा जा सकता है। इस दौरान एंकर पूछता है कि धोनी ने या कोहली ने आपसे कुछ बात की। इस सवाल के जवाब में सोहेल हंसते हुए कहते हैं, “हां जब मैंने 5 विकेट चटका दिए तो मैं बैटिंग करने क्रीज पहुंचा। इसके बाद विराट कोहली मेरे पास आये और बोले, ‘जुमा-जुमा 8 दिन नहीं हुए और आप मीडिया में बहुत बातें करते हो।’ मैं तो फिर पठान आदमी हूं। मैं फिर विराट कोहली के पास गया और हेल्मेट उतारकर मैंने कहा- बेटा जब तुम U19 खेल रहे थे तो तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, मैंने ऐसे ही बोला उसको।”

सोहेल ने आगे कहा, “उसे पता नहीं था कि मैं 2006-07 में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका था। मैं फिर अनफिट हो गया और 2015 में वापस आया। 2015 में कोहली स्टार बन गया था तो उसको इतना याद नहीं था लेकिन मैंने उसे याद दिला दिया। इसके बाद धोनी ने कोहली को आवाज दी और कहा कि चीकू रहने दे ये पुराना चावल है।”

सोहेल खान वायरल वीडियो में जिस मुकाबले की बात कर रहें हैं, वो 2015 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से करारी शिकस्त दी थी। कोहली ने इस मुकाबले में 107 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके दम भारत 7 विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था। इस मैच में सोहेल ने 55 रन देकर 5 विकेट हासिल किए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के स्कोर के जवाब में पाक टीम महज 224 रनों पर ढेर हो गई थी।