×

WPL 2023: 09 चौका, 08 छक्के, सोफी डिवाइन ने 36 गेंद में खेली 99 रन की तूफानी पारी, आरसीबी की बड़ी जीत

जरात जांयट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य रखा था, आरसीबी ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 18, 2023 10:55 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाज सोफी डिवाइन विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला शतक बनाने से चूक गईं. गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में सोफी डिवाइन ने 36 गेंद में 99 रन की विस्फोटक पारी खेली और आरसीबी को मैच जिताया. अपनी पारी में सोफी डिवाइन ने नौ चौका और आठ छक्का लगाया. गुजरात जांयट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य रखा था, आरसीबी ने 15.3 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

शतक से चूकीं सोफी डिवाइन: 

सोफी डिवाइन अपनी विस्फोटक पारी से शतक की तरफ बढ़ रही थी और लग रहा था कि विमेंस प्रीमियर लीग में पहला शतक आ जाएगा. मगर 99 रन (36 गेंद) के स्कोर पर बाउंड्री लगाने के प्रयास में सोफी डिवाइन किम गार्थ की गेंद पर अश्विनी कुमारी को कैच दे बैठीं.

सोफी डिवाइन ने बनाया यह रिकॉर्ड्स:

सोफी डिवाइन ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर अपने नाम किया. उन्होंने यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली (97 रन) को पीछे छोड़ दिया.

सोफी डिवाइन ने सिर्फ 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. लीग का यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. सोफी के नाम ही 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक है, वहीं शेफाली वर्मा ने गेंद में अर्धशतक लगाया था.

सोफी डिवाइन ने इस मैच में 94 मीटर लंबा छक्का लगाया, जो लीग का सबसे लंबा छक्का है.

सोफी डिवाइन के नाम लीग में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं, उन्होंने मैग लेनिंग को पीछे छोड़ दिया.

सोफी डिवाइन के नाम है सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड:

बता दें कि न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम इससे पहले 36 गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड था, जो उन्होंने जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड में एक टी-20 मैच में बनाया था. सोफी न्यूजीलैंड के लिए मेंस और वीमेंस क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी हैं.

TRENDING NOW

इससे पहले गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए थे.