×

IPL महिला चैलेंजर सीरीज में खेल सकती हैं वर्ल्ड की नंबर वन टी20 गेंदबाज

विश्व में टी20 की नंबर एक गेंदबाज एकालेस्टोन और बल्लेबाज डैनी वेट  ने 2019 में भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 1, 2020 4:48 PM IST

महिलाओं के ‘मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)’ का आयोजन 4 से 9 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इस टूर्नामेंट में इग्लैंड की महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं जिसमें सोफी एकलेस्टोन और डेनी वेट शामिल हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 प्रोटोकॉल से संतुष्ट होने की स्थिति में खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने की इच्छा व्यक्त की है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी को महिलाओं के ‘मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)’ में भाग लेने के लिये अपनी खिलाड़ियों को अनुमति देने में कोई समस्या नहीं है। इस टूर्नामेंट का आयोजन चार से नौ नवंबर के बीच किया जाना है।

भारतीय महिला ओपनर ने किया उन नामों का खुलासा जिसको वो IPL 2020 में कर रहीं हैं चीयर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि तीन टीमों के इस टूर्नामेंट और पृथकवास के समय को लेकर तिथियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन संभावना है कि खिलाड़ी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई पहुंच जाएंगे और आगमन के बाद उन्हें छह दिन के अनिवार्य पृथकवास पर रहना होगा।

विश्व में टी20 की नंबर एक गेंदबाज एकलेस्टोन और बल्लेबाज डैनी वेट  ने 2019 में भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्हें शीर्ष ड्रा में जगह मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इंग्लैंड की अन्य खिलाड़ी जैसे फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड हिल, सोफिया डंकले, अन्या श्रबसोले और केट क्रास भी टूर्नामेंट में खेल सकती हैं।

इंग्लैंड ने 4.3 ओवर में जीता 5वां टी20, विंडीज के खिलाफ 5-0 से जीती सीरीज

कोविड-19 महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट ठप्प पड़ा है और बीसीसीआई की इसको लेकर काफी आलोचना भी है हालांकि अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार कहते रहे हैं कि तीन टीमों का टूर्नामेंट होगा। ये तीन टीमें ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज हैं।

TRENDING NOW

चार मैचों की यह प्रतियोगिता शारजाह या दुबई में आयोजित की जा सकती है क्योंकि अबुधाबी में पृथकवास को लेकर अलग नियम हैं।