×

मैक्सवेल-पुकोवस्की के बाद महिला क्रिकेटर सोफी मोलिनक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल से ब्रेक लिया

ऑस्ट्रेलिया टीम के ग्लेन मैक्सवेल, निक मेडिनसन और विल पुकोवस्की ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य की वजह से ब्रेक लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 22, 2019 3:47 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और टेस्ट टीम में अपने मौके का इंतजार कर रहे निक मेडिनसन (Nic Maddinson) और विल पुकोवस्की (Will Pucovski) के बाद अब महिला टीम की सोफी मोलिनक्स (Sophie Molineux) ने मानसिक स्वास्थ्य की वजब से क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली 21 साल की मोलिनक्स शनिवार को मेलबर्न स्टॉर्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेगी। रेनेगेड्स टीम में मैकिनले ब्लो को मोलिनक्स की जगह टीम में शामिल किया है। मोलिनक्स ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे और 17 टी20 मैच खेल चुकी है।

रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे पूरे किए 100 शिकार, धोनी के क्लब में शामिल

राष्ट्रीय महिला टीम के डाक्टर पिप इंगे ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लगातार उनकी मदद कर रहा है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा, ‘‘सोफी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं।खिलाड़ियों की भलाई हमारी प्राथमिकता है।’’

TRENDING NOW

रेनेगेड्स के कोच टिम कोयले ने कहा, “सोफी जानती है कि उसके साथी, रेनेगेड्स के कोच और सहायक स्टाफ को हमेशा उसके साथ है। हम सोफी को वो समय और समर्थन देंगे जो उसे चाहिए।”