×

सौरव गांगुली ने बताया- अगले साल कब और कहां होगा आईपीएल 2021

BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने साफ कर दिया है कि IPL 2021 का आयोजन कब और कहां होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 7, 2020 8:53 PM IST

आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. इस विश्वस्तरीय टी20 क्रिकेट लीग में अब सिर्फ दो ही मैच बचे हैं. इस साल यह टूर्नामेंट कोविड- 19 (Covid-19) के चलते अपने पूर्व निर्धारित समय से 6 महीने देरी से शुरू हुआ था.

इस वैश्विक बीमारी से बचाव के चलते यह टूर्नामेंट इस बार भारत की बजाए यूएई में आयोजित करना पड़ा, जहां बायो सिक्योर बबल में रहकर खिलाड़ियों ने यह खेल खेला.

अब आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2021) की चर्चा भी शुरू हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने साफ कर दिया है कि आईपीएल का अगला सत्र अपने स्वभाविक समय के दौरान अगले साल अप्रैल और मई में ही आयोजित होगा.

इसी के साथ पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी साफ कर दिया कि इस बार आईपीएल का आयोजन विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही होगा. गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने आईपीएल के अगले सत्र पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हां, बिल्कुल. अप्रैल, मई में हमारे पास एक और (IPL 2021 सीजन) होगा.’

इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट का अगला सत्र जिसमें आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट और इंटरनैशनल क्रिकेट भी शामिल है. वह सब बायो सिक्यॉर बबल में रहकर भारत में ही आयोजित किए जाएंगी.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘अगले साल इंग्लैंड की टीम भी भारत का दौरा करेगी. यह सीरीज भी बायो सिक्यॉर बबल में खेली जाएगी. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी बायो बबल में होगा. और अगला आईपीएल भी हम भारत में ही आयोजित करेंगे. यूएई में आईपीएल सिर्फ इस बार के लिए ही था.’