×

विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर सौरभ गांगुली के बयान ने मचाई सनसनी

विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर सौरभ गांगुली के बयान ने सनसनी मचा दी है. गांगुली ने कहा है कि बोर्ड नहीं चाहता था कि कोहली टेस्ट कप्तानी छोड़ें लेकिन...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 13, 2023 8:44 AM IST

सौरभ गांगुली जब बीसीसीआई अध्यक्ष थे और विराट कोहली कप्तान, तब इन दोनों के कार्यकाल के आखिरी दौर में काफी उठापटक देखी गई. इसके बाद न गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष रहे और न ही विराट कप्तान. लेकिन इसकी चर्चा अब भी जारी है. गांगुली ने यह कहकर सनसनी माचदी है कि बोर्ड नहीं चाहता था कि विराट भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ें. यह उनका निजी फैसला था. गांगुली का यह बयान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 से मिली हार के बाद आया है. इस हार के बाद फैंस विराट को दोबारा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली का बतौर टेस्ट कप्तान रिकॉर्ड साझा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें दोबारा कप्तान बनाना चाहिए. कोहली भारत के सबसे सफल और दुनिया के चौथे सबसे कामयाब कप्तान रहे. कोहली ने 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. इसमें से भारत ने 40 जीते और 11 मैच ड्रॉ रहे.

टीवी चैनल आज तक को दिए एक खास इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई इसके लिए नहीं तैयार था कि विराट टेस्ट कप्तानी छोड़ें. साउथ अफ्रीका दौरे के बाद यह हमें भी इसकी उम्मीद नहीं थी. सिर्फ विराट कोहली बता सकते हैं कि उन्होंने कप्तानी क्यों छोड़ी. अब इस बारे में बात करके कोई फायदा नहीं है क्योंकि विराट कोहली टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके हैं. सिलेक्टर्स को टेस्ट कप्तान चुनना ही था. और रोहित उस वक्त सर्वश्रेष्ठ विकल्प थे.’

इससे पहले कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया था. इसके बाद बोर्ड ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. विराट के गांगुली के साथ संबंधों को लेकर काफी चर्चा रही. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया था. विवाद तब भी हुआ था जब कोहली ने कहा था कि उन्हें अचानक बताया गया कि अब वह वनडे टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. साथ ही बोर्ड की ओर से यह कहा गया था कि कोहली को टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा गया था लेकिन कोहली की ओर से कहा गया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. इससे भी बोर्ड और उनके संबंधों को लेकर काफी खबरें आईं.

TRENDING NOW

जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी हटने का फैसला किया था.