×

सहवाग पर दिए बयान को लेकर सौरव गांगुली ने दी सफाई

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा उन्होंने कोच पद को लेकर दिए सहवाग के बयान को मूर्खतापूर्ण नहीं कहा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - September 17, 2017 9:36 AM IST

वीरेंदर सहवाग-सौरव गांगुली  © AFP
वीरेंदर सहवाग-सौरव गांगुली © AFP

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साफ कहा है कि उन्होंने वीरेंदर सहवाग को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि सहवाग ने हाल ही में कहा था कि बीसीसीआई में ‘सेटिंग’ ना होने की वजह से वह भारतीय टीम के कोच नहीं बन पाए। इसके बाद हर जगह ये खबर आई कि गांगुली ने सहवाग के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है। हालांकि गांगुली ने इससे साफ इनकार किया है। ट्विटर के जरिए गांगुली ने ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “सहवाग को लेकर मेरा बयान पूरी तरह से झूठा है, सही बयान ये है कि सहवाग मेरे बहुत प्रिय हैं और मैं जल्द ही उनसे बात करूंगा।”

टीम इंडिया के कोच का चयन करने वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में गांगुली भी शामिल थे। ऐसे में सहवाग के ‘सेटिंग’ वाले बयान के बाद इस समिति पर सवाल उठने लगे। सहवाग ने कल इंटरव्यू में कहा था कि बीसीसीआई में शामिल अधिकारियों की मदद नहीं मिलने के कारण वह मुख्य कोच बनने से चूक गए और दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों के एक समूह पर भी पद के लिए आवेदन करने के दौरान गुमराह करने का आरोप लगाया था। [ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने विराट कोहली को विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया]

गांगुली इन दिनों भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दुर्गा पूजा के बावजूद 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में होने वाले वनडे मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा।