×

ATK-मोहन बागान के सह मालिक सौरव गांगुली डायरेक्टर के रूप में नामित

पिछले महीने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ पंजीकरण के समय, 'एटीके-मोहन बागान प्राइवेट लिमिटेड' ने पांच सदस्यों का नाम दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 6, 2020 8:33 AM IST

एटलेटिको डी कोलकाता ( एटीके) ने तीन बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) खिताब जीता है जबकि मोहन बागान दो बार आई-लीग चैंपियन रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को एटीके और मोहन बागान को विलय कर बनी आईएसएल की नई टीम का एक निदेशक नामित किया गया है.

मोहन बागान क्लब में 80 प्रतिशत की हिस्सा हासिल करने वाले चेयरमैन संजीव गोयनका के नेतृत्व में 10 जुलाई को बोर्ड की बैठक होगी जिसमें क्लब के नाम, जर्सी और लोगो (प्रतीक चिन्ह) को अंतिम रूप दिया जाएगा.

निदेश बनने के योग्य हैं गांगुली 

खबर की पुष्टि करते हुए टीम के सह-मालिक और एक निदेशक उत्सव पारेख ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘गांगुली टीम के सह-मालिकों में से एक हैं और निदेशक बनने के शत प्रतिशत पात्र हैं. हम टीम का नाम, जर्सी और लोगो को अंतिम रूप देने के लिए पहली बार 10 जुलाई को मिलेंगे.’

पांच सदस्यों का नाम दिया था

पिछले महीने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ पंजीकरण के समय, ‘एटीके-मोहन बागान प्राइवेट लिमिटेड’ ने पांच सदस्यों का नाम दिया था जिसमें एटीके के सह-मालिक उत्सव पारेख, मोहन बागान के श्रीनॉय बोस एवं देबाशीष दत्ता और दो अन्य सदस्यों गौतम रे और संजीव मेहरा का नाम था.

TRENDING NOW

पारेख ने रविवार को कहा, ‘यह केवल औपचारिकता थी जो आधिकारिक तौर पर उद्यम शुरू करने के लिए एक कागजी कार्रवाई है. हमने उस समय गोयनका (टीम के प्रमुख मालिक) को भी बोर्ड का हिस्सा नहीं बनाया था. हमने अब गोयनका और गांगुली को इसमें शामिल किया है.’