×

सौरभ गांगुली ने की नेहरा की ऐसी तारीफ, सुनकर दिल खुश हो जाएगा

रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को करारी मात दी. आईपीएल 2025 के 19वें मैच में टीम ने एकतरफा मुकाबले में बीते सीजन की उपविजेता टीम को मात दी. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुजरात ने सात विकेट से जीत हासिल की. टीम...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 7, 2025 11:50 AM IST

रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को करारी मात दी. आईपीएल 2025 के 19वें मैच में टीम ने एकतरफा मुकाबले में बीते सीजन की उपविजेता टीम को मात दी. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुजरात ने सात विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इस कमाल की जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा की खूब तारीफ की है.

गांगुली का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें गांगुली ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आशीष नेहरा की खेल की समझ को खूब सराहा है. इसके साथ ही गुजरात की टीम जिस तरह आगे बढ़ी है, गांगुली उससे भी बहुत खुश हैं. बीते तीन सीजन में गुजरात की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है.

गांगुली ने एक्स पर लिखा था, ‘जिस तरह से आईपीएल के पहले सीजन से ही गुजरात ने आईपीएल में प्रदर्शन किया है वह मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. उनकी टीम सेटअप और अप्रोच में कई क्रिकेटिंग ब्रेन लगे हुए हैं. आशीष नेहरा ने एक कोच के तौर पर अपनी क्षमता और खूबी दिखाई है. खेल की उनकी समझ लाजवाब है.’

आशीष नेहरा उन युवा खिलाड़ियों की टीम का हिस्सा थे जिन्हें सौरभ गांगुली की कप्तानी की कप्तानी में मौका मिला था. नेहरा ने अपनी रफ्तार और स्विंग से काफी प्रभावित किया था. आशीष नेहरा ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कप्तानी के कई गुर पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली से सीखे थे.

नेहरा ने उस इंटरव्यू में कहा था, ‘सबसे अहम चीज जो मैं कहूंगा कि मैंने सौरभ दादा से सीखी थी वह यह थी कि चाहे जैसी भी परिस्थिति हो अपना संयम कैसे बनाकर रखना है. मैं ऐसा इनसान था जो बहुत जल्दी उनसे नाराज हो जाता था और कई बार दिखा भी देता था. वह उस समय मैदान पर कुछ नहीं कहते थे लेकिन बाद में शाम को मुझे बुलाकर कहते थे, ‘अरे आशु, तू क्या कर रहा था? आ जा मेरे कमरे में.”

नेहरा ने आगे कहा, ‘सौरभ गांगुली का मानना था कि जो भी क्रिकेट के मैदान पर हो वह वहीं रहना चाहिए. वह टीम चलाना अच्छी तरह जानते थ. और इस बात को लेकर वह बिलकुल स्पष्ट थे कि एक खिलाड़ी से उन्हें क्या चाहिए और अगर इसके बदले कुछ खिलाड़ी उनसे गुस्सा या नाराज हो जाएं तो कोई दिक्कत नहीं. वह उसे दिल पर नहीं लेते थे.’

TRENDING NOW

आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन की भी अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने अपने चार में से तीन मैच जीते हैं. वह पॉइंट्स टेबल में +1.031 के रन-रेट के साथ अंक-तालिका में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी पहले नंबर पर है.