×

मोटेरा स्टेडियम के बारे में BCCI अध्यक्ष गांगुली का आया बयान, अब इस दिन का है इंतजार

अहमदा के मोटेरा स्थित इस स्टेडियम में पहले दर्शकों के बैठने की क्षमता 54,000 थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 19, 2020 4:58 PM IST

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इससे पहले यहां दर्शकों की बैठने की क्षमता 54, 000 थी. स्टेडियम से हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित दिखे. कुछ दिन पहले बोर्ड ने अपने ऑफिशियल टिवटर अकाउंट से मोटेरा स्टेडियम की तस्वीर अपलोड की थी.

न्यूजीलैंड में 23 टेस्ट मैच खेल चुकी है टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

गांगुली ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई.. एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ.. इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

विराट कोहली ने बताया वो कब तक ले लेंगे टी20 क्रिकेट से संन्‍यास

गौरतलब है कि इस स्टेडियम का पुर्ननिर्माण किया गया है. सबसे पहले यह स्टेडियम 1982 में बना था. इसके लिए गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी. साल 1983 से इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा. अब तक मोटेरा में एक टी-20 , 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे इंटरनेशनल आयोजित किए हैं.

TRENDING NOW