×

गांगुली बोले- इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली इस बात को लेकर खुश हैं कि टीम के मौजूदा कप्तान इंग्‍लैंड दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने नहीं गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 24, 2018 4:32 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे।

गांगुली इस बात को लेकर भी खुश हैं कि टीम के मौजूदा कप्तान दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने नहीं गए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-hails-germanys-toni-kroos-for-last-minute-goal-against-sweden-in-2018-fifa-world-cup-722045″][/link-to-post]

गांगुली ने कहा,‘ कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह इस बार अच्छा करेंगे। मैं खुश हूं कि इंग्लैंड सीरीज से पहले उन्‍होंने काउंटी क्रिकेट नहीं खेला। मुझे लगता है कि वह काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी आतुर थे। पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं होने इस बार अच्छा करने को लेकर वह बेताब थे। वह इतना अच्छा खिलाड़ी हैं कि इस बार शानदार प्रदर्शन करेंगे।’

कोहली काउंटी में सर्रे के लिए खेलने वाले थे लेकिन गर्दन में चोट के कारण वह वहां नहीं जा सके।

इंग्लैंड रवाना होने से पहले खुद कोहली ने भी कहा कि काउंटी क्रिकेट में न खेलना उनके लिए अच्छा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें आराम करने का पूरा समय मिला। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली इंग्लैंड के पिछले दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने दस टेस्ट पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाए थे।

कोहली और टीम अच्‍छा करेगी

गांगुली को लगता है कि इस बार पांच टेस्ट की सीरीज में कप्तान और भारतीय टीम दोनों अच्छा करेंगे। गांगुली ने कहा,‘ भारत के पास अच्छा मौका है लेकिन इंग्लैंड की टीम भी फॉर्म में है। यह करीबी मुकाबला होगा।’

तेंदुलकर के बयान का किया समर्थन

TRENDING NOW

रनों के अंबार पर तेंदुलकर ने कहा था कि वनडे में दो नई गेंद का इस्तेमाल ‘इस खेल में आपदा’की तरह है। गंगुली ने कहा, ‘ हां, खेल में दो नई गेंद के इस्तेमाल के कारण रिवर्स स्विंग का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है। रिवर्स स्विंग इस लिए भी कम हो रही है क्योंकि आजकल मैदान काफी हरे-भरे हैं।’