×

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को ना देखकर हैरान हैं सौरव गांगुली

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में रोहित को जगह नहीं दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 30, 2018 1:13 PM IST

बीसीसीआई ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय इस स्क्वाड में मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज को मौका मिला है, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी को बरकरार रखा गया है। हालांकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोर्ड की चुनी इस टीम से खुश नहीं हैं। टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को ना चुना जाने से गांगुली हैरान हैं।

दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए के अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, “शानदार जीत रोहित और टीम, आप शानदार थे, मैं टेस्ट टीम में आपका नाम ना देखकर हमेशा हैरान होता हूं, ये दूर नहीं है।” रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में सातवीं बार एशिया कप जीता है।

रोहित इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन टेस्ट में आखिरी बार सफेद जर्सी में नजर आए थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित ने केवल दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 78 रन बनाए थे। सीमित ओवर फॉर्मेट के इस सलामी बल्लेबाज का टेस्ट करिय उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 2013 में लगातार दो धमाकेदार शतकों के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद रोहित को तीसरा शतक बनाने में चार साल लग गए।

TRENDING NOW

हालांकि इस बीच उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौके भी कम ही मिले। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में केवल दो मैच खेलने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में और फिर इंग्लैंड दौरे पर भी मौका नहीं मिला और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी रोहित को नजरअंदाज कर दिया गया।