×

WTC Final के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का किया ऐलान, भारतीय मूल के सेनुरन मुथुसामी को मिली जगह

कागिसो रबाडा नशीली दवाओं के सेवन के कारण एक महीने के निलंबन पूरा कर टीम में शामिल छह तेज गेंदबाजों में से एक हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 13, 2025 4:55 PM IST

SA Squad for WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की लॉर्ड्स मैदान पर 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय साउथ अफ्रीका की टीम में वापसी हुई है.

कागिसो रबाडा नशीली दवाओं के सेवन के कारण एक महीने के निलंबन पूरा कर टीम में शामिल छह तेज गेंदबाजों में से एक हैं. इसमें मार्को यानसेन, वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश तेज गेंदबाजी हरफनमौला है.

भारतीय मूल के सेनुरन मुथुसामी को मिली जगह

तेम्बा बावुमा टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे, वहीं टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में दो स्पिनर भी शामिल हैं. सेनुरन मुथुसामी भारतीय मूल के हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए चार टेस्ट मैच खेला है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, एडेन मारक्रम, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम की मौजूदगी से हमारा शीर्ष क्रम काफी मजबूत है तो वहीं टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल काइल वेरिन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. टीम के मुख्य को शुकरी कोर्नाड ने कहा, हमने पिछले 18 महीने में लाल गेंद प्रारूप में टीम को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, हमारी उपलब्धियों में यह दिखता भी है.

साउथ अफ्रीका की टीम 31 मई को अरुंडेल में अभ्यास शुरू करेगी, टीम इसके बाद जिम्बाब्वे से तीन से छह जून तक अभ्यास मैच खेलेगी.

साउथ अफ्रीका टीम:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर).

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा