×

भारत दौरे के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान, डु प्‍लेसिस की टी20 से छुट्टी

सितंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज से दौरे का आगाज होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 13, 2019 7:28 PM IST

अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीका की टेस्‍ट और टी20 टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया। तीन मैचों की टी20 सीरीज में फाफ डुप्‍लेसिस की जगह क्विंटन डी कॉक टीम की कमान संभालेंगे। रासी वान डेर डुसेन को टी20 टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है। सोमवार को ही डुसेन को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था।

टी20 सीरीज के बाद अक्‍टूबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी फाफ डु प्‍लेसिस के पास ही रहेगी। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टेम्‍बा बावुमा को डुप्‍लेसिस का उपकप्‍तान बनाया गया है। डुप्‍लेसिस की कप्‍तानी के साथ-साथ टी20 स्‍क्‍वाड से भी छुट्टी कर दी गई है।

टेस्‍ट टीम में साउथ अफ्रीका ने तीन अनकैप्‍ड खिलाड़ियों को जगह दी है। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे, विकेटकीपर बल्‍लेबाज रूडी सेकेंड और स्पिन ऑलराउंडर सेनुरन मुथुस्वामी को टेस्‍ट टीम में जगह मिली है।

साउथ अफ्रीका का टी20 स्‍क्‍वाड

क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन (उपकप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फॉर्च्यून, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, डेविड मिलर, एनरिच नार्जे, एंडिले फेहलुकवे, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स।

साउथ अफ्रीका का टेस्‍ट स्‍क्‍वाड

TRENDING NOW

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), थेउनिस डी ब्रुयन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुस्‍वामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलेंडर, डेन पीड, कगीसो रबाडा, रूडी सेकेंड।