This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शुकरी कॉनराड को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के कोच बने
कॉनराड के मार्गदर्शन में साउथ अफ्रीका अपने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गया है, लंदन में खिताब के लिए साउथ अफ्रीका का सामना गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 10, 2025 12:58 AM IST

Shukri Conrad Head Coach SA: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड 2027 आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप तक सीमित ओवर की टीमों की भी कमान संभालेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को यहां इसकी घोषणा की. कॉनराड 2023 से साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के कोच है, वह सीमित ओवरों की टीम में रॉब वाल्टर की जगह लेंगे. वाल्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था.
58 साल के कोच शुकरी कॉनराड के सामने सीमित ओवरों के प्रारूप में पहली चुनौती जुलाई में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में होगी.
साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल में पहुंचाया
सीएसए के राष्ट्रीय टीमों और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोच एनक्वे ने कहा, टेस्ट टीम के साथ शुकरी का रिकॉर्ड काफी कुछ बयां करता है, उन्होंने एक ठोस नींव रखी है और टेस्ट प्रारूप में टीम को काफी मजबूत किया है, मैं उन्हें सीमित ओवर के प्रारूप की जिम्मेदारी उठाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं. कॉनराड के मार्गदर्शन में साउथ अफ्रीका अपने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गया है. वह 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स, लंदन में खिताब के लिए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा.
Cricket South Africa (CSA) is pleased to announce the appointment of Shukri Conrad as the Proteas Men’s all-format head coach.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) May 9, 2025
Conrad, who has led the Test side since January 2023, will now take charge of the white-ball formats starting with the T20 International tri-series… pic.twitter.com/zXNoutPnKE
भविष्य की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हूं: कॉनराड
कॉनराड ने कहा, मैं तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मैं भविष्य की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हूं, सीमित ओवर प्रारूप में साउथ अफ्रीका के पास कुछ अविश्वसनीय कौशल वाले खिलाड़ी है, मुझे विश्वास है कि हमारे पास कुछ खास हासिल करने के लिए जो चाहिए वो है.
कॉनराड को घरेलू सरजमीं पर एकदिवसीय विश्व कप से पहले भारत की मेजबानी में 2026 में टी20 विश्व कप में टीम को सफलता दिलाने की चुनौती होगी.
TRENDING NOW
इनपुट- भाषा