×

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट: टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दिया करारा जवाब

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 353 रन बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 5, 2016 10:50 AM IST

हाशिम अमला © Getty image
हाशिम अमला © Getty image

कैपटाउन। दक्षिण अफ्रीका और  इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स कैपटाउन में  खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच  के तीसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली  पारी में 3 विकेट खोकर 353 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला (157*) और फाफ डू प्लेसी(51*) रन बनाकर क्रीज पर डटे  हुए हैं। इससे पहले दूसरे दिन के स्कोर 141/2 से  आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों  ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरे दिन विकटों के लिए  तरसाए रखा। इसी दौरान हाशिम अमला ने अपने टेस्ट क्रिकेट जीवन का 24वां शतक पूरा किया। इसके अलावा अमला ने अपने टेस्ट में 7000 रन भी पूरे किए। फुल स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट कैपटाउन

पूरे दिन में दक्षिण अफ्रीकी टीम के एकमात्र विकेट खोया। डीविलियर्स 88 रन बनाकर आउट हुए, डीविलियर्स को स्टीवन फिन नेजेम्स एंडरसन के हाथों झिलवाया। डीविलियर्स ने अमला के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी निभाई। डीविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया। इसी दौरान डीविलियर्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट जीवन के 8000 रन पूरे किए और वह यह कारनामा करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन  गए। डीविलियर्स के बाद बल्लेबाजी करने उतरे फाफ डू प्लेसी ने अमला का अच्छा साथ निभाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के हांथ एक भी सफलता नहीं लगने  दी। ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

TRENDING NOW

इस मैच में वापसी करने वाले जेम्स एंडरसन मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बेन स्टोक्स के धुआंधार दोहरे शतक की बदौलत 629  रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 258 और जॉनी बेरिस्टो ने 150* की पारी खेली थी।