×

SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन, पाकिस्तान को 10 विकेट से बुरी तरह पीटा

South Africa Beat Pakistan: टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है. अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूलैंड्स में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. न्यूलैंड्स में हुए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. अफ्रीकी टीम ने मुकाबले में पाकिस्तान को वापसी करने का एक...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jan 06, 2025, 09:51 PM (IST)
Edited: Jan 06, 2025, 09:51 PM (IST)

South Africa Beat Pakistan: टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है. अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूलैंड्स में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. न्यूलैंड्स में हुए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. अफ्रीकी टीम ने मुकाबले में पाकिस्तान को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया और उन्हें 10 विकेट से बुरी तरह पीटा.

न्यूलैंड्स में हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में ही 615 रन का बड़ा स्कोर बनाया. अफ्रीकी टीम के लिए पारी में एक नहीं बल्कि 3 बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ी. खासतौर पर अफ्रीकी टीम सलामी बल्लेबाज रियान रिक्लटन ने कमाल की बैटिंग करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा.

रिक्लटन ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया

दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन ने बल्ले से जबरदस्त धमाका किया. रिकल्टन ने अपनी पारी में 343 गेंद का सामना करते हुए 29 चौके और 3 छक्के की मदद से 259 रन बनाए. रिकल्टन के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. रिक्लटन के अलावा अफ्रीकी टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी. बावुमा ने मुकाबले में 179 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 106 रन की पारी खेली.

अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर वेरीइन ने भी मुकाबले में सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने 147 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली थी. इन तीनों के शतकीय पारी के दमपर अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन जड़े थे.

TRENDING NOW

पाकिस्तान का संघर्ष गया बेकार

पाकिस्तान के बल्लेबाज पहली पारी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. पहली पारी में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 194 रन पर आलआउट हो गई थी. पाकिस्तान को अफ्रीकी टीम ने फॉलोऑन भी खिलाया था. पाकिस्तान ने फॉलोऑन में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की दूसरी पारी में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 251 गेंद पर 17 चौके की मदद से 145 रन बनाए. मसूद के अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 81 रन की पारी खेली. हालांकि इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी टीम हार से नहीं बच पाई और पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.