×

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप, जीता जोहन्सबर्ग टेस्ट

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 14, 2019 3:44 PM IST

क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी और डुआने ओलिवर की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को जोहन्सबर्ग टेस्ट में 107 रनों से हराकर 3-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। चौथे दिन 381 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 262 पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें: जोहान्सबर्ग टेस्‍ट: डी कॉक का शतक, दक्षिण अफ्रीका ने पाक के सामने रखा 381 रन का लक्ष्‍य

दक्षिण अफ्रीकी की ओर से डुआने ओलिवर ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में लिया पांच विकेट हॉल भी शामिल है। लेकिन मैच का रुख मेजबान टीम की ओर करने में विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक की शतकीय पारी का बड़ा हाथ रहा।

पहली पारी में 18 रन पर आउट हुए डी कॉक ने दूसरी पारी में 138 गेंदो पर 129 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 303 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने 381 का लक्ष्य रखा। डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और ओलिवर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

ये भी पढ़ें: जोहान्‍सबर्ग टेस्‍ट में सरफराज अहमद ने तोड़ा ‘कप्‍तान’ धोनी का रिकॉर्ड

TRENDING NOW

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम एक बार फिर ढेर हुई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से असद शफीक ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। इसके अलावा शादाब खान ने भी 47 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान सरफराज अहमद (0), अजहर अली (15) और बाबर आजम (21) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।