×

Coronavirus Effect: लखनऊ के जिस होटल में द. अफ्रीकी टीम रुकी वहीं मौजूद थी कनिका कपूर

कोरोनावायरस के कहर के चलते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम बीच में ही दौरा छोड़कर वापस अपने देश चली गई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 22, 2020 2:49 PM IST

सिंगर कनिका कपूर की कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बावजूद पार्टीज अटैंड करने की जमकर आलोचना हा रही है. कनिका ने जहां-जहां पार्टीज की उन स्‍थानों पर गए हर व्‍यक्ति की जांच की जा रही है. इसी बीच यह पता चला है कि कनिका लखनऊ के जिस पांच सितारा होटल में गई थी उसी वक्‍त वहां साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भी मौजूद थे.

भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेलने के लिए लखनऊ पहुंची थी. मैच से पहले ही कोरोना के खतरे को देखते हुए इस सीरीज को बीच में ही स्‍थगित कर दिया गया था.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, “हमें रिपोर्ट्स मिली हैं कि कनिका कपूर होटल की लॉबी में बड़ी संख्‍या में लोगों से मिली थी. एक राष्‍ट्रीय चैनल का यहां वार्षिक कॉन्‍क्‍लेव चल रहा था, जिसका हिस्‍सा कनिका बनी थी.”

अधिकारी ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हर उस व्‍यक्ति के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिनसे कनिका कपूर मिली थी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गय था. वहीं, दूसरे मैच से पहले ही दोनों देशों के बोर्ड ने सीरीज को यहीं खत्‍म करने का फैसला लिया.

TRENDING NOW

लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने कहा, “कनिका कपूर ने निर्देशों का पालन नहीं किया. विदेश यात्रा के कारण उनपर कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा काफी अधिक था. घर पर रहने के बजाए उन्‍होंने सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया. वो इस इस वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्‍होंने बाकी लोगों के मुसीबत भी बढ़ा दी है.”