×

दक्षिण अफ्रीका को रबाडा के विश्व कप तक फिट होने की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए चोट लगी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 12, 2019 5:36 PM IST

आईसीसी विश्व कप का आगाज इसी महीने की 30 तारीख से होना है। विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के स्टार गेंदबाज कगीसो रबाडा की चोट चिंता का सबब है। टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस बड़े टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएंगे।

रबाडा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए चोट लगी थी। उन्हें अगले दो-तीन सप्ताह के लिए और आराम करने को कहा गया है।

पढ़ें:- विश्व कप से बाहर हुए एनरिक नॉर्टजे, क्रिस मॉरिस को मौका

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम ने कहा कि वह रबाडा की पीठ की चोट के इतिहास को देखते हुए ज्यादा सर्तक रहना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि रबाडा टूर्नामेंट में बड़ा रोल निभाएंगे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने टीम के डॉक्टर मोहम्मद मौसाजी के हवाले से लिखा है, “रबाडा के चोट से उबरने का समय दो से तीन सप्ताह का है। हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए जल्दी वापसी करेंगे।”

रबाडा को आईपीएल में पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद सीएसए ने उन्हें वापस बुला लिया था। रबाडा के अलावा दक्षिण अफ्रीका डेल स्टेन (कंधे की चोट), लुंगी एंगिडी (साइड स्ट्रेन) भी चोटों से जूझ रहे हैं।

पढ़ें:- विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की विकेटों के साथ ढलना अहम : ब्रेट ली

टीम के डॉक्टर ने कहा, “विश्व कप के नियमों के हिसाब से 15 सदस्यीय टीम पर अंतिम फैसला 23 मई तक लिया जा सकता है। इस दौरान चोटिल खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों से बदला जा सकता है।”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के ही एनरिक नॉर्टजे हाथ में चोट के कारण विश्व कप से पहले ही बाहर हो गए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को उनके स्थान पर टीम में जगह मिली है।