×

''नये कोच को लेना होगा एबी डीविलियर्स के भविष्य पर फैसला''

ग्रीम स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को मजबूत कोच की जरूरत

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - August 23, 2017 6:43 PM IST

एबी डीविलियर्स © Getty Images
एबी डीविलियर्स © Getty Images

क्रिकेट के मैदान में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार हार झेलनी पड़ रही है और अब पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। स्मिथ ने कहा कि जो भी नया कोच आए उसे एबी डीविलियर्स के भविष्य पर फैसला लेना होगा। नये कोच को डीविलियर्स से बात करनी होगी और पूछना होगा कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर क्या सोच रहे हैं। स्मिथ ने कहा, ”नये कोच को डीविलियर्स के भविष्य पर सारी चीजें साफ करनी होंगी। डीविलियर्स से बात कर ये बताना होगा कि क्या वो आगे खेलना चाहते हैं या फिर नहीं। फिर इसके बाद उन्हें आगे की रणनीति तय करनी होगी। नये कोच को इसपर फैसला लेना होगा।”

आपको बता दें कि डीविलियर्स ने हाल ही में कहा था कि वो अगस्त में अपने टेस्ट क्रिकेट पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर कोई फैसला ले लेंगे लेकिन दोनों में से कोई भी अब तक किसी भी फैसले पर नहीं पहुंचा है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड में 1-3 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद ये चर्चा और तेज हो गई थी कि डीविलियर्स को अपने टेस्ट करियर पर जल्द फैसला लेना होगा। ये भी पढ़ें: दूरदर्शन पर मैच देखने वालों के लिए बड़ी खबर

कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी कहा था कि हमें समझ नहीं आ रहा कि हम डीविलियर्स का विकल्प तलाशें या फिर नहीं। आपको बता दें कि डीविलियर्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 22 जनवरी 2016 को इंग्लैंड में खेला था, इसके बाद से ही वो टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। डीविलियर्स ने 106 टेस्ट मैचों में 50.46 की औसत के साथ 8,074 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक ठोके हैं।

TRENDING NOW

स्मिथ ने आगे कहा, ”दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक मजबूत कोच की जरूरत है। हमें ओटिस गिब्सन पर नजर रखनी होगी। उनके साथ कैसे हालात बनते हैं और वो कब टीम के साथ जुड़ते हैं लेकिन इतना तय है कि दक्षिण अफ्रीका को एक अच्छे कोच की बहुत जरूरत है।” माना जा रहा है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद गिब्सन दक्षिण अफ्रीका के साथ जुड़ जाएंगे।