बांग्लादेश 20 रनों से हारा पहला टी20, एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक ने मचाया धमाल
क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में अपना टी20 का सर्वोच्च स्कोर 59 बनाया।
क्वींटन डी कॉक © Getty Images
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में क्विंटन डी कॉक के 59 रनों की बदौलत, मेहमान टीम ने बांग्लादेश को 20 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। डी कॉक (59) का ये टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने इस दौरान 44 गेंदों का सामना किया और एबी डीविलियर्स के साथ 79 रनों की साझेदारी निभाई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद 20 ओवरों में 195/4 का स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को सौम्य सरकार ने अच्छी शुरुआत दी जब उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन ठोंक दिए लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 175/9 का स्कोर ही बना पाई। एंडिले फेहलुवायो ने 25 रन देकर 2 विकेट झटके।
द. अफ्रीकी पारी: इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी द. अफ्रीका ने अपना पहला विकेट 18 रनों के योग पर हाशिम आमला (3) के रूप में गंवा दिया। ऐसी विपरीत परिस्थिति में डीविलियर्स ने डी कॉक के साथ पारी को संभाला और मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए। एक समय दक्षिण अफ्रीका ने नौंवें ओवर में ही 90 से ऊपर रन बना डाले थे। डीविलियर्स खासे तूफानी नजर आ रहे थे। लेकिन वह अर्धशतक बनाने से 1 रन से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हो गए।
डीविलियर्स के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 10वें ओवर में 97 था। डीविलियर्स व अन्य आने वाले हर बल्लेबाज ने रन रेट को बरकरार रखने का प्रयास जारी रखा और एक भी ढीली गेंद को नहीं बख्शा। डी कॉक 44 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में फरहान बेहराडियन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 36 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जमाए। इस तरह से द. अफ्रीका ने 195/4 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की ओर से मेहेदी हसन ने 2 विकेट लिए। वहीं शाकिब अल हसन और रुबैल हुसैन को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेशी पारी: जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को सौम्य सरकार ने धमाकेदार शुरुआत दी। उनका स्कोर चौथे ओवर में ही 40 के ऊपर चला गया था। लेकिन इसी बीच इमरुल काएस 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसका सरकार को फर्क नहीं पड़ा और वह लगातार शॉट खेलते नजर आए। लेकिन इसी बीच शाकिब अल हसन के रूप में उन्हें एक और झटका लगा। शाकिब 13 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब के आउट होने के वक्त स्कोर 64 था।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/bhuvneshwar-kumar-is-worlds-best-death-bowler-says-shikhar-dhawan-654839"][/link-to-post]
अब जिम्मेदारी सौम्य सरकार पर आ गई। सरकार बड़े स्ट्रोक खेलकर टीम को संकट से उबारना चाहते थे लेकिन वह यह ज्यादा देर तक नहीं कर सके और 31 गेंदों में 47 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सौम्य जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 92 था। उनके आउट होने के बाद विकटों की झड़ी लग गईं। आखिरी छड़ों में मोहम्मद सैफ्फुदीन ने जरूर किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बांग्लादेश 20 ओवरों में 9 विकेट पर 175 का स्कोर ही बना सकी और मैच 20 रनों से हरा गई। सैफ्फुदीन 27 गेंदों में 39 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
बांग्लादेश सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 रविवार को पॉचेफास्ट्रम में खेलेगी। इसके पहले तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज में द. अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
COMMENTS