SA vs ENG: सेंचुरियन टेस्ट में इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाजों का कहर, मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोका
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 95 रन बनाए
गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोक दिया. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 277 रन के कुल स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए.
एक समय दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 111 रन पर पवेलियन लौट गई थी. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने संभलकर खेलते हुए एक छोर संभालकर रखा.
शुरुआत में आक्रामक शॉटस खेलने वाले डी कॉक ने टी तक 69 गेंदों पर 64 रन बनाए थे लेकिन बाद में उन्होंने 31 रन 59 गेंद में बनाए. डी कॉक को 95 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने जोस बटलर के हाथों लपकवाया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से जुबेर हमजा ने 39 जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने 33 रन का योगदान दिया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं ओपनर एडेन मार्करम ने 20 रन का योगदान दिया. ओपनर डीन एल्गर खाता खोले बगैर आउट हुए.
इंग्लैंड की ओर से युवा तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने 57 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए जबकि अनुभवी पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने 52 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
COMMENTS