×

South Africa vs India, 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 113 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 3, 2022 3:16 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India, 2nd Test) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच ने ना केवल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्कि शीर्ष क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी बाहर हो गए हैं। जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच से ठीक पहले भारतीय खेमे से कोहली और अय्यर के मैच का हिस्सा ना बन पाने की खबर आई।

कप्तान कोहली की जगह केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी का नेतृत्व संभाला है। कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं अय्यर पेट में तकलीफ की वजह से दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि कानपुर टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर को सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच में भी मौका नहीं मिला था।

दूसरा टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के बीच हुए टॉस में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 113 रन से जीत दर्ज की थी। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

भारत: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और डुआने ओलिवियर।