×

रीजा हेंड्रिक्स, रैसी वैन डेर डूसन ने जड़े अर्धशतक, सेंचुरियन टी20 में दक्षिण अफ्रीका की जीत

सेंचुरियन टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 16 रनों से जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 23, 2019 8:59 AM IST

रीजा हैंड्रिक्स और रैसी वैन डेर डूसन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 16 रनों से हराया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें: वनडे-टी20 की तरह टेस्ट में नाम और नंबर वाली जर्सी पहनेंगे खिलाड़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम ने दूसरे ही ओवर में एडेन मार्करम (3) के रूप में पहला विकेट खो दिया। 9 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद हैंड्रिक्स ने वैन डेर डूसन के साथ मिलकर 116 रनों की शानदार साझेदारी बनाई।

हैंड्रिक्स ने 46 गेंदो पर 9 चौकों की मदद से 65 रन बनाए, वहीं वैन डेर डूसन ने 44 गेंदो पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। कप्तान जेपी ड्युमिनी ने भी नाबाद 33 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: एरोन फिंच के धमाकेदार शतक से ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 164 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी इसुरू उडाना ने खेली जो कि 48 गेंद खेलकर नाबाद रहे।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सीनियर तेज गेंदबाज डेल स्टेन और तबरेज शमसी ने 2-2 सफलताएं हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब रैसी वैन डेर डूसन को मिला।