×

पहली बार वनडे में डुमिनी की कप्‍तानी में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ उतरेगा द.अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 29, 2018 8:19 PM IST

दक्षिण अफ्रीका और  जिम्‍बाब्‍वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा।

जेपी डुमिनी पहली बार वनडे में टीम की कप्‍तानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन की यादगार वापसी की उम्‍मीद कर रही होगी। स्‍टेन का करियर चोटों से भरा रहा है।

मौजूदा सीरीज स्‍टेन के लिए आगामी वर्ल्‍ड कप के लिए खुद को तैयार करने का अच्‍छा मौका है। इस सीरीज में स्‍टेन के प्रदर्शन की बजाय उनकी फिटनेस पर सबकी नजरें होंगी।

लगभग दो साल से वो उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हाशिम अमला की जगह डीन एल्‍गर को टीम में शामिल किया गया है। एडेन मार्करम के साथ एल्‍गर बतौर सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे।

इसके बाद रिजा हेंड्रिक्‍स और खाया जोंडो बल्‍लेबाजी के लिए उतरेंगे। कप्‍तान डुमिनी पांचवें नंबर पर जबकि हेनरिक क्‍लासेन नियमित विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक की जगह लेंगे।

गेंदबाजी मं दक्षिण अफ्रीका के पास डेल स्‍टेन और कगिसो रबाडा के अलावा ऑलराउंडर भी हैं। स्पिनर की भूमिका में इमरान ताहिर होंगे।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश टीम :

डीन एल्‍गर, एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्‍स, खाया जोंडो, जेपी डुमिनी (कप्‍तान), हेनरिक क्‍लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, विलेन मुल्‍डर, डेल स्‍टेन, कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर।

टेलर, इर्विन और विलियम्‍स की होगी वापसी

इसमें कोई शक नहीं कि जिम्‍बाब्‍वे की टीम में अनुभवी ब्रेंडन टेलर, क्रेग इर्विन और सीन विलियम्‍स की वापसी होगी। अनुभवी एल्‍टन चिगुंबरा भी जिम्‍बाब्‍वे की टीम में शामिल हैं। सोलोमन मिरे कप्‍तान हैमिल्‍टन मासाकाद्जा के साथ टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश टीम : हैमिल्‍टन मासाकद्जा (कप्‍तान), सोलोमन मिरे, ब्रेंडन टेलर, क्रेग इर्विन, पीटर मूर, सीन विलियम्‍स, रयान मरे, एल्‍टन चिगुंबुरा, वेलिंग्‍टन मासाकाद्जा, काइल जार्विस और डोनाल्‍ड तिरिपानो।