×

जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच से बाहर हुए फाफ डु प्लेसी

डु प्लेसी की गैर मौजूदगी में एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 26, 2017 2:07 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी आखिरकार जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल डु प्लेसी पहले ही पीठ और कंधे की चोट से परेशान थे और आज वायरल इंफेक्शन की वजह से उन्हें मैच से आराम देने का फैसला लिया गया। डु प्लेसी की जगह दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। डी विलियर्स लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-vs-zimbabwe-boxing-day-test-4-day-test-match-to-have-98-overs-per-day-669886″][/link-to-post]

डु प्लेसी के बारे में बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, “फाफ डु प्लेसी कंधे और पीठ की चोट से धीरे धीरे उबर रहे हैं और पिछले हफ्ते तक सब सही था। उन्हें सांस लेने की नली में इंफेक्शन हो गया है इस वजह से उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है और इसी वजह से वो मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाये।” बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ एकलौते टेस्ट मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ लंबी सीरीज खेलनी है। मूसाजी को यकीन है कि तब तक फॉफ पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “हमारे फीजियोथेरेपिस्ट क्रेग गोवेंडर उसका रीहैब लगातार जारी रखेंगे। हमें उम्मीद है कि वो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करेगा।” दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट पोर्ट एलिजाबेथ में शाम 5 बजे से खेला जाएगा।