×

जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका टीम

दौरे पर दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 4, 2018 5:59 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी जहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रीलंका में पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच भी खेलेगी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली थी, लेकिन आर्थिक स्थिति को देखते हुए श्रीलंका ने सीरीज को दो टेस्ट मैचों तक सीमित कर दिया।

मैच तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 12-16 जुलाई गॉल
दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई एसएससी
पहला वनडे 29 जुलाई दंबुला
दूसरा वनडे एक अगस्त दंबुला
तीसरा वनडे 5 अगस्त पल्लेकेले
चौथा वनडे 8 अगस्त पल्लेकेले
पांचवां वनडे 12 अगस्त खेतरामा
एकमात्र टी20 14 अगस्त खेतरामा

इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका में टेस्ट खेलना खटाई में पड़ चुका है या फिर टेस्ट के बदले सीमित ओवर मैच खेला गया है। इसका मुख्य कारण आर्थिक रहा है। दोनों टीमें पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच गॉल में खेलेंगी। दूसरा टेस्ट मैच 20-24 जुलाई तक कोलंबो के एसएससी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दंबुला 29 जुलाई को पहले वनडे मैच की मेजबानी करेगा। दूसरा वनडे एक अगस्त को दंबुला में ही खेला जाएगा। तीसरा और चौथा वनडे क्रमश: पांच और आठ अगस्त को पाल्लेकल में खेला जाएगा। आखिरी वनडे 12 अगस्त और एक मात्र टी-20 14 अगस्त को खेटेरामा में खेला जाएगा।

वापसी कर सकते हैं डेल स्टेन

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका टीम के सीनियर तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सीरीज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। चोट की वजह से एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद स्टेन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कमबैक किया था। हालांकि पहले ही मैच के दौरान ऐड़ी में चोट लगने के बाद वो सीरीज के बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया। हाल ही में स्टेन ने बयान दिया था कि जून में काउंटी क्रिकेट के जरिए वो मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसे में मुमकिन है कि जुलाई में होने वाले इस दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह मिले।