×

10 साल में 150 बार रेप करने के आरोप में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को 18 साल की सजा

डायन तलजार्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 25 घरेलू मैच खेले हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - September 14, 2017 5:43 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

दक्षिण अफ्रीका से क्रिकेट जगत को हिलाने वाली खबर है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर डायन तलजार्ड को महिला के साथ रेप करने के आरोप में 18 साल की सजा सुनाई गई है। 1993 से लेकर 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके डायन को कोर्ट ने महिला के साथ रेप का दोषी पाया और खिलाड़ी को 18 साल की सजा सुनाई। डायन ने महिला के साथ 10 साल में करीब 150 बार रेप किया। डायन ने साल 2002 से लेकर 2012 तब महिला के साथ 150 बार रेप किया और उसे कई धमकियां भी दीं। ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी: बाबा इंद्रजीत ने जड़ा दोहरा शतक, आखिरी विकेट के लिए की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

पीड़ित महिला ने बताया कि वो कई बार आत्महत्या करने का मन भी बना चुकी थी। साल 2015 में उसे किसी तरह मौका मिल गया और उसने पुलिस को फोन कर दिया। घरेलू क्रिकेट में 25 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके डायन ने पीड़ित महिला को झूठा करार दिया और कहा कि उसने झूठ बोलकर उसे फंसाया है। साथ ही माना जा रहा है कि डायन के दोस्त एक ऑनलाइन कैंपेन चलाएंगे जिससे की केस की जांच दोबारा कराई जा सके। जज ने डायन से कहा, ”आपने पीड़ित महिला के साथ कई बार हिंसा की और इसके बाद आप रेप करते थे। आप उसे अपनी बातों से बरगलाते थे और उसे गंदे मैसेज भेजते थे। वो आपसे डरती थी। वो काफी कमजोर महसूस करती थी। उसकी कई सारी समस्याएं थीं।”

TRENDING NOW

जज के इस बयान के बाद डायन ना में अपना सिर हिलाते रहे और उनकी गर्लफ्रेंड रोने लगीं। आपको बता दें कि कोर्ट ने डायन को महिला के साथ 10 साल में 150 बार रेप करने के आरोप में 18 साल की सजा सुनाई है। डायन ने 25 घरेलू मैचों में 30.93 की औसत से 60 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट भी हासिल किए थे।