×

रंगभेद विरोधी आइकन आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी आइकन डेसमंड टूटू का निधन 26 दिसंबर, 2021 को 90 वर्ष की आयु में हुआ।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 26, 2021 3:07 PM IST

भारत के खिलाफ सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच ( South Africa vs India, 1st Test) के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी रंगभेद विरोधी आइकन आर्कबिशप डेसमंड टूटू (Archbishop Desmond Tutu) के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर उतरे।

दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी आइकन डेसमंड टूटू, जिन्हें देश का नैतिक कम्पास कहा जाता था, उनका निधन 26 दिसंबर, 2021 को 90 वर्ष की आयु में हुआ। राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने खबर की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, “आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू का निधन इस देश के उन उत्कृष्ट नागरिकों की पीढ़ी के लिए शोक का एक और अध्याय है, जिन्होंने हमें मुक्त करने के लिए संघर्ष किया था।”

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

TRENDING NOW

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी