×

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 09, 2021, 02:25 PM (IST)
Edited: Apr 09, 2021, 02:25 PM (IST)

दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोटिल बावुमा की जगह हेनरिच क्लासेन टीम की कप्तानी करेंगे।

बावुमा को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी। इनके अलावा बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन भी चोटिल हो गए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका नाम टी20 सीरीज के लिए शामिल किया है।

दोनों टीमों के बीच पहले दो टी20 मुकाबले जोहानसबर्ग में, जबकि आखिरी दो मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। पहला टी20 मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

टी20 क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा की अहमियत चर्चा का विषय है: ब्रेट ली

TRENDING NOW

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: हेनरिच क्लासेन (कप्तान), बजोर्न फॉर्चुन, एडन मारक्रम, आंदिले फेहलुकवायो, ब्यूरन हेंडरक्स, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जनेमान मलान, सिसांदा मगाला, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने, पीट वान बिलजोन, डेरिन डुपाविलोन, मिगेएल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।