×

यूरो स्लैम टी20 लीग से बतौर मर्की प्लेयर जुड़े डेल स्टेन

डेल स्टेन मार्की खिलाड़ी के रूप में इमरान ताहिर, जेपी डुमिनी, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची के साथ लीग से जुड़ रहे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 2, 2019 4:35 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूरो टी20 स्लैम लीग के पहले सत्र के लिए मार्की खिलाड़ी के तौर पर करार किया है।

छत्तीस साल के स्टेन दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप टीम में थे लेकिन फिटनेस समस्या के कारण वह बाद में टीम से बाहर हो गए। स्टेन इस लीग से जुड़ने वाले पूर्व और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

पढ़ें:- भारत को उलटफेर का शिकार बनाकर जीत से करेंगे अंत: धनंजय

क्रिकेट नीदरलैंड्स ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ डेल स्टेन मार्की खिलाड़ी के रूप में इमरान ताहिर, जेपी डुमिनी, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची के साथ लीग से जुड़ रहे है। इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, शाहिद अफरीदी, ब्रेंडन मैकुलम, शेन वॉटसन और राशिद खान आइकन खिलाड़ी के रूप में लीग से जुड़े है।’’

लीग के आयोजकों ने स्टेन का वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमे उन्होंने कहा, ‘‘ मार्की खिलाड़ी के तौर पर यूरो टी20 स्लैम से जुड़ने को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं। वहां जाने का इंतजार कर रहा हूं।’’

स्टेन ने 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए है जो दक्षिण अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड है।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें एडिशन में खेलते हुए स्टेन चोटिल हो गए थे। चोट कि वजह से उनको टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था। आईपीएल की चोट के उभरने के बाद स्टेन विश्व कप से भी बाहर हो गए थे।

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्टेन के चोटिल होकर बाहर विश्व कप से बाहर होने पर आईपीएल पर निशाना साधा था।