×

न्यूजीलैंड में 23 टेस्ट खेल चुका है भारत, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - February 19, 2020 4:34 PM IST

Kane Williamson (Left) with Virat Kohli @twitter-bcci

Sports News Today February 19, NZvIndia Tests Series: विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ शुक्रवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. मौजूदा दौरे पर भारत ने एक ओर जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का सफाया कर दिया वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम ने टीम इंडिया का ‘क्लीनस्वीप’ कर जोरदार वापसी की. अब दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट में बेस्ट बनने की चुनौती है. दोनों टीमों में कई बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया में एक ओर जहां चोट से उबरने के बाद इशांत शर्मा की वापसी हुई है वहीं कीवी टीम में उसके तेज गेंदबाजी के अगुआ ट्रेंट बोल्ट लौटे हैं.

सिर्फ बुमराह नहीं बल्कि इशांत सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों से भी रहना होगा सावधान : रॉस टेलर

भारत ने अब तक न्यूजीलैंड में कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 5 में जीत जबकि 8 में हार मिली है वहीं 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ओवरऑल दोनों टीमें 57 टेस्ट एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं जिसमें भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 10 में जीत दर्ज की है. 26 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

पिछले सभी 7 टेस्ट मैच जीत चुकी है टीम इंडिया

भारतीय टीम पिछले 7 टैस्ट मैचों से अजेय है जो इस फॉर्मेट में उसका रिकॉर्ड है. ओवरऑल वर्ष 2011 के बाद से ये किसी भी टीम का टेस्ट मैचों में सर्वाधिक जीत का भी रिकॉर्ड है. ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड में भी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी.

महिला टी20 विश्व कप : अपने पहले वर्ल्डकप को यादगार बनाने उतरेंगी शेफाली वर्मा और रिचा घोष

100 टेस्ट जीतने वाली दुनिया की 7वीं टीम बन जाएगी न्यूजीलैंड

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड टीम यदि वेलिंग्टन में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच को जीत जाती है तो यह उसकी टेस्ट मैचों में 100वीं जीत होगी. ओवरऑल वह दुनिया की सातवीं टीम बन जाएगी जिसके खाते में 100 टेस्ट मैचों में जीत होगी. कीवी टीम ने अब तक 440 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 99 मैचों में जीत मिली है जबकि 175 टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा है.