×

INDvNZ 1st T20: मुनरो, विलियमसन और टेलर के अर्धशतक, भारत के सामने 204 रन का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 24, 2020 2:11 PM IST

Sports News Today January 24 India vs New Zealand 1st T20: ओपनर कॉलिन मुनरो (59), केन विलियमसन (51) और अनुभवी रॉस टेलर (नाबाद 54) के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में शुक्रवार को जारी 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा है.

INDvNZ 1st T20 : भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

मेजबान न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ओपनर मार्टिन गुपटिल और कॉलिन मुनरो ने कीवी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 7.5 ओवर में 80 रन जोड़े.

भारत को पहली सफलता शिवम ने दिलाई. शिवम की गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश में गुपटिल को रोहित शर्मा ने कैच किया. गुपटिल 19 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए.

New Zealand vs India, 1st T20I: जानें कब और कहां देख सकेंगे ऑकलैंड टी20

इसके बाद मुनरो ने अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया. मुनरो को शार्दुल ने चहल के हाथों कैच कराया. अपनी अर्धशतकीय पारी में मुनरो ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कॉलिन डी ग्रैंडहोम कुछ खास कमाल नहीं कर सके और खाता खोले बगैर जडेजा की गेंद पर दुबे को कैच थमाकर चलते बने.

विलियमसन ने 25 गेंदों पर टी20 करियर का अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 26 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने टेलर के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 61 रन जोड़े. चहल की गेंद पर कोहली ने उन्हें कैच किया.

TRENDING NOW

टिम सेफर्ट के रूप में कीवी टीम का पांचवां विकेट गिरा जिन्हें बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका. सेफर्ट एक रन  बनाकर आउट हुए. रॉस टेलर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 27 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाए जबकि मिचेल सेंटनर 2 रन पर नाबाद लौटे.