×

स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद आत्महत्या के विचार से जूझ रहे थे श्रीसंत

अगस्त 2013 में बीसीसीआई ने तथाकथित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर आजीवन बैन लगाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 21, 2020 8:05 PM IST

हाल ही में केरल रणजी टीम में जगह पाने वाले तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (Sreesanth) ने कहा है कि अगस्त 2013 में जब बीसीसीआई ने उन्हें तथाकथित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन पर आजावीन बैन लगाया था, तब लगतार उनके दिमाग में आत्महत्या के विचार आ रहे थे।

श्रीसंत ने डेक्कन हेराल्ड से कहा, “ये ऐसी चीज है जिससे मैं 2013 में लगातार लड़ रहा था। ये सोच मेरे साथ बनी रहती थी, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे संभाले रखा। मुझे परिवार के साथ ही रहना था। मुझे पता है कि उन्हें मेरी जरूरत है।”

बता दें कि साल 2018 में केरल हाईकोर्ट ने बीसीसीआई के फैसले को खारिज कर दिया था लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने सजा बरकरार रखने का फैसला किया। हालांकि कोर्ट ने बोर्ड को श्रीसंत की सजा कम करने के लिए कहा था। जिसके बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत के आजीवन बैन को घटाकर सात साल का कर दिया।

श्रीसंत के अच्छे दोस्त थे सुशांत

श्रीसंत ने कहा कि वो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के काफी अच्छे दोस्त थे। सुशांत ने 14 जून को आत्महत्या की थी।

उन्होंने कहा, “इसलिए, सुशांत की मौत ने मुझे इतना ज्यादा प्रभावित किया, और वो मेरे अच्छे दोस्त भी थे। मैं भी ऐसी ही कगार पर था लेकिन मैं लौट आया क्योंकि मुझे पता था कि इससे उन लोगों को कितना दुख होगा जो मुझे प्यार करते हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं एक किताब लिख रहा हूं जो एक-दो महीनों में आ जाएगी। इसमें मैंने इस बारे में लिखा है और साथ ही लिखा है कि आप कैसे अकेले नहीं हैं। अगर आप अगर अकेले भी हैं तो बुरी बात नहीं है क्योंकि कई अच्छी चीजें अकेले में ही होती हैं।”

TRENDING NOW

37 साल के इस गेंदबाज ने कहा, “अकेलापन कई बार आपको अपने अंदर की कई सारी चीजों से अवगत करा देता है। यह बड़ी बात है क्योंकि कई बार लोग इस बात को समझ ही नहीं पाते कि वो क्या हैं। मैं इस बारे में बात करना नहीं चाहता लेकिन ऐसा भी समय था जब मैं अपने बिल नहीं दे पा रहा था। मुझे नहीं पता था कि मेरा अगला भोजन कहां से आएगा। इसलिए मैं उन सभी शो का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मुझ पर विश्वास किया।”