×

IPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! अफ्रीकी स्टार पर लुटाएगी सबसे ज्यादा पैसे

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तय कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 16, 2024 7:35 PM IST

SRH Retention List For IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही ऑक्शन को लेकर कई नियम जारी किए थे. जिसमें बताया था कि हर टीम रिटेन या आरटीएम के जरिए अधिकतम 6 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है.

बीसीसीआई के नियम जारी करने के बाद हर फ्रेंचाइजी को लेकर खबरें सामने आना शुरू हो गई कि वह किन खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए नजर आ सकती हैं. इन खबरों के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से बड़ी जानकारी सामने आ रह है. सनराइजर्स हैदराबाद किन खिलाड़ियों को आगामी आईपीएल में रिटेन करेगी इसकी जानकारी सामने आ गई है.

किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी SRH

ईएसपीएनक्रिकइंफो के की रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स की टीम के टॉप-3 रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में दो विदेशी और 1 भारतीय युवा खिलाड़ी का नाम शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज और टीम के कप्तान पैट कमिंस और भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को रिटेन करते हुए नजर आ सकती है.

सनराइजर्स की टीम क्लासेन को सबसे ज्यादा 23 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. जबकि पैट कमिंस को 23 और अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च कर रिटेन करते हुए नजर आ सकती हैं. इन तीन के अलावा हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ट्रैविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन करने की योजना बना रही है. हालांकि हेड और रेड्डी को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं कहा जा सकता है.

TRENDING NOW

पिछले सीजन उपविजेता रही थी सनराइजर्स

आपको बता दें कि सनराइजर्स की टीम आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आई थी. टीम पिछले सीजन खिताब से एक कदम दूर रह गई थी और उपविजेता रही थी. सनराइजर्स को फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले यह फ्रेंचाइजी अपनी टीम को सबसे मजबूत बनाना चाहेगी और आगामी आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.