×

SRH vs DC: प्लेऑफ की रेस से कटा सनराइजर्स बाहर, बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला

प्लेऑफ की रेस से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द होने के साथ ही बाहर हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 5, 2025 11:52 PM IST

SRH vs DC Called off Due to Rain: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई.

दोनों टीम को इस मैच से एक-एक अंक मिला जिससे दिल्ली के 11 मैच में 13 अंक हो गए हैं और टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. सनराइजर्स की टीम 11 मैच में सात अंक के साथ आठवें स्थान पर है लेकिन अब अधिकतम 13 अंक जुटा सकती है जबकि पहले ही चार टीम 14 या इससे अधिक अंक हासिल कर चुकी हैं.

सनराइजर्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स भी पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं.

सनराइजर्स ने कप्तान पैट कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया. पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि तेज बारिश शुरू हो गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

TRENDING NOW

हालांकि टीम के शानदार गेंदबाजी के बाद हैदराबाद के फैंस को पूरा भरोसा था कि टीम इस मुकाबले को आसानी से और बड़े अंतर से जीत जाएगी और दिल्ली कैपिटल्स को मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. दिल्ली की पारी के ठीक बाद मैदान में जमकर बारिश हुई और इसके वजह से यह मुकाबला रद्द करना पड़ा.