×

अनिल कुंबले : SRH के खिलाफ क्रिस गेल का खेलना था तय, इस वजह से बदलना पड़ा फैसला

अनिल कुंबले किंग्‍स इलेवन पंजाब के मुख्‍य कोच हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Oct 08, 2020, 10:12 PM (IST)
Edited: Oct 08, 2020, 10:12 PM (IST)

आईपीएल 2020 के अबतक 21 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अबतक किंग्‍स इलेवन पंजाब के स्‍टार ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) एक भी मुकबला नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में फैन्‍स के मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर कब यूनिवर्सल बॉल क्रिस गेल मैदान पर धूम धड़ाका करते नजर आएंगे. किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मैच के दौरान गेल के संबंध में अहम जानकारी दी.

अनिल कुंबले ने कहा सनराइर्ज हैदराबाद के खिलाफ आज के मुकाबले में क्रिस गेल का खेलना तय था लेकिन ‘फूड प्वाइजनिंग’ के कारण वह ऐसा नहीं कर पाये.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर के दौरान अनिल मुंबले ने कमेंटेटरों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘क्रिस गेल को आज का मैच खेलना था लेकिन वह बीमार हैं. उन्हें ‘फूड प्वाइजनिंग’ हो गयी है इसलिये वह अंतिम एकादश में नहीं हैं.’’

आईपीएल के सर्वकालिक बड़े खिलाड़ियों में से एक गेल अभी तक 13वें चरण में एक भी मैच नहीं खेले हैं, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं.

TRENDING NOW

किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन में खास नहीं रहा है. केएल राहुल की कप्‍तानी वाली ये युवा टीम अबतक केवल एक मैच ही जीत पाई है. आज के मुकाबले में भी पंजाब को जीत के लिए 202 रनों का विशाल लक्ष्‍य मिला है.