×

गेंद-दर-गेंद बढ़ता रोमांच, देखिए आखिरी ओवर में श्रीलंका ने कैसे पाकिस्तान को दी मात

श्रीलंका ने पाकिस्तान को महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में 1 रन से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है. जहां रविवार को उसका मुकाबला भारत से होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 13, 2022 4:59 PM IST

सिलहट: श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली. श्रीलंका ने गुरुवार को सिलहट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका की टीम छह विकेट पर 122 रन का स्कोर बना पाई. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और उसने पावरप्ले में 44 रन बनाए. हालांकि इसके बाद मैच पर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पकड़ बनानी शुरू कर दी. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में नौ रन की जरूरत थी. गेंदबाजी करने आईं अचिनी कुलासूर्या. क्रीज पर आलिया रियाज और निदा डार मौजूद थीं. पाकिस्तान को निदा से काफी उम्मीदें थीं. और श्रीलंका को भी पता था यह बल्लेबाज उनसे मैच छीन सकती है.

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज अचिनी की पहली गेंद निदा को. सीधी और फुल. निदा ने पीछे हटकर जगह बनाई और गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला. एक रन

अगली गेंद, 1 रन, बाई
यह इनस्विंगर यॉर्कर थी. आलिया ने पीछे हटकर खेलने की कोशिश की. गेंद उनके सामने से निकली. बल्ले से तो कोई रन नहीं बना लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने बाई का रन चुनरा लिया.

तीसरी गेंद- दो रन
कवर्स के ऊपर से शॉट… ऑफ स्टंप पर फुल गेंद. निदा ने दौड़कर दो रन पूरे किए.

चौथी गेंद, निदा को- एक रन
एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से शॉट. एक और रन

अब दो गेंद पर चार रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद- आलिया को
इस बार फिर बाई का रन. गेंद विकेटकीपर के हाथ में थी लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास सिवाय दौड़ने के और कोई दूसरा रास्ता नहीं था. विकेटकीपर ने थ्रो किया. लेकिन वह मिस कर गईं. तीनों स्टंप्स उनके सामने थे. निदा ने पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन उन्हें जीवनदान मिला.

अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन और सुपर ओवर के लिए दो रन चाहिए थे. नतीजा कुछ भी हो सकता था.

डार ने गेंद को कवर्स में खेला. गेंद हवा में थी. वहां मौजूद फील्डर ने कैच लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई. लेकिन इसके बाद फील्डर ने संभलते हुए थ्रो किया. सीधा विकेटकीपर के पास. इससे पहले कि निदा वापस लौंटती गिल्लियां बिखेरीं जा चुकी थीं. नतीजा पाकिस्तान लक्ष्य से एक रन से चूक गया.

TRENDING NOW

निदा सिर झुकाए बैठी थीं. घुटनों के बल अपने गम को छुपाती हुई. श्रीलंका फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां रविवार को उसका मुकाबला भारत से होगा.