×

श्रीलंका ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 204 जबकि दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे। श्रीलंका की पहली पारी 154 रन पर ऑल आउट हो गई थी जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट पर 144 रन बना टीम ने जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 27, 2018 10:31 AM IST

श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। चौथे दिन श्रीलंका को जीत के लिए 63 रन की बनाने थे जिसे सिर्फ एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 204 जबकि दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे। श्रीलंका की पहली पारी 154 रन पर ऑल आउट हो गई थी जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट पर 144 रन बना टीम ने जीत दर्ज की।

इससे पहले अपने शानदार गेंदबाजों कप्तान सुरंगा लकमल (3/25), कासुन रजीथा (3/20) की गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 93 रनों पर समेटने के बाद श्रीलंका को तीसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए केवल 63 रनों की दरकार थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे।

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 154 रन बनाए थे। इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज को टीम ने 100 के स्कोर के पार भी नहीं जाने दिया। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने सबसे अधिक 23 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया और टीम की पारी 93 रनों पर ही सिमट गई।

इस पारी में श्रीलंका के लिए लकमल और रजीथा के अलावा, लाहिरु कुमारा ने दो विकेट लिए, वहीं परेरा ने एक सफलता हासिल की। शेनन गेब्रिएल रन आउट हुए।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंका ने 50 के स्कोर तक पहुंचने पर ही महेला उद्वाते (0), दानुश्का गुनाथीलका (21), धनंजय डी सिल्वा (17) और रोशेन सिल्वा (1) के रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए। तीन बल्लेबाजों को जेसन होल्डर और एक बल्लेबाज को रोच ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मेंडिस ने इसके बाद निरोशन डिकवेला (6) के साथ मिलकर 24 रन जोड़े और टीम का स्कोर 74 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर होल्डर ने निरोशन को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

निरोशन के आउट होने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक मेंडिस ने दिलरुवान के साथ मिलकर बिना कोई विकेट गंवाए सात रन जोड़े और टीम को 81 के स्कोर तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

श्रीलंका अगर इस मैच को जीत लेती है, तो वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लेगी। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी, वहीं दूसरा मैच ड्रॉ हुआ था।